पीड़ितों की आवाज
हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र के दूधवालावाला उर्फ टाटवाला के ग्राम प्रधान यशपाल ने हरिद्वार के कई व्यापारियों के साथ ठगी की है। उसने हरिद्वार के नागपाल, चंदवानी, भट्ट, ऋषिकेश के डोभाल जैसे कई व्यापारियों के साथ भूमि अन्य स्थान पर दिखाकर गंगा में डूब क्षेत्र के नंबर वाली भूमि बेच दी। यहां तक कि उसने अपने कई रिश्तेदारों के साथ परिजनों तक को नहीं बख्शा। ठगी जैसे मुकदमें दर्ज होने के साथ यशपाल पर कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। हाल ही में पिंकी ने 14 मई—2024 को श्यामपुर थाना में मुकदमा 120 बी, 420, 467, 468, 471, 504, 506 धाराओं में दर्ज किया गया।
पिंकी पुत्री मनोहर लाल पत्नी अरूण निवासी ग्राम पीली पड़ाव, पोस्ट मीठीबेरी रसूलपुर, मीठीबेरी, थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि वे उनकी एक बहन रिंकी भी है, उसकी माता लक्ष्मी देवी ने सन 2000 में प्रार्थीया के पिता मनोहर लाल को छोड़कर किसी अन्य पुरूष राजकुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम अलीपुर मान पोस्ट व थाना कोतवाली देहात तहसील नगीना जिला बिजनौर के साथ दूसरा विवाह कर लिया था। मां के जाने के बाद वे दोनों बहने पिता के साथ रह रही थी। उक्त दूसरे विवाह के पश्चात लक्ष्मी देवी ने चार संतान कमशः चुनमुन, सोनू, गुड़िया व छोटू को जन्म दिया था। जिसका इन्द्राज परिवार रजिस्टर ग्राम अलीपुर मान तहसील नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश में दर्ज चला आता है। उक्त लक्ष्मी देवी का नाम लक्ष्मी देवी पत्नी राजकुमार ग्राम अलीपुर मान की मतदाता सूची में भी दर्ज है।
अब पिंकी के पिता मनोहरलाल की मृत्यु 12 जुलाई —2002 को अपने निवास स्थान पर ही हो गया था। जिसके पश्चात प्रार्थीया व प्रार्थीया की बहन रिकी का पालन पोषण प्रार्थीया के फूफा देवेन्द्र व बुआ कौशल्या देवी ने किया था। पिंकी के पिता के नाम कृषि भूमि 1.1640 हेक्टेयर खसरा नम्बर 104 स्थित ग्राम पीली पड़ाव, परगना नजीबाबाद तहसील व जिला हरिद्वार को ग्राम प्रधान ने साजिश रचकर छोड़ चुकी मां के माध्यम से कनखल निवासी शशी भट्ट पत्नी पुरुषोत्तम भट्ट को 25 नवंबर — 2011 को बिकवा दिया।
इस मामले में लक्ष्मी देवी, योगेश चन्द पुत्र मोतीराम निवासी मकान नं0-183, गुसाई गली भीमगोडा हरिद्वार व पुरुषोत्तम भटट पुत्र ज्योति प्रसाद भटट निवासी राजघाट कनखल तहसील व जिला हरिद्वार, यशपाल सिंह पाल्ली (ग्राम प्रधान टाटवाली) तथा बलदेव पुत्र नामालूम निवासी नामालूम ने आपस में सांठगांठ कर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी की। यह भूमि रजिस्ट्रेशन सब रजिस्ट्रार कार्यालय हरिद्वार में वही सख्या 1 जिल्द 6186 के पृष्ठ 371 से 392 पर क्रमांक 8930 पर दर्ज है।
पिंकी का कहना है कि जब वे अपनी भूमि पर गई तो वहां पर मौजूद ग्राम प्रधान यशपाल के साथ अन्य लोगों ने जमीन से दूर रहने को चेतावनी दी। साथ ही जान से मारने, बच्चों को मरवाने आदि की चेतावनी दी। उसने अपने रेाजनैतिक रसूख भी बताएं। पिंकी को श्यामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराएं दो महीने का समय हो गया, लेकिन आज भी किसी भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।