सांसद ने दस लाख, विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने 5—5 लाख रुपये की देने की घोषणा, भटवाड़ी क्षेत्र के गोरशाली गांव में लगा सेलकू मेला

उत्तरकाशी। उपला टकनौर में विभिन्न गांवों में हुए पौराणिक संस्कृति परम्परा पर आधारित सेल्कू मेले का बुधवार को गोरशाली में अष्टमण्डलीय सेल्कू मेला 2024 का श्री वासुकी नाग देवता मंदिर प्रांगण में स्थानीय देव डोलियों, संसद नरेश बंसल, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, चारधाम के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा, भटवाड़ी की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, सहित क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
उपला टकनौर के पौराणिक सेल्कू जो मां गंगे के मायके मुखबा, धराली से चल कर पूरे टकनौर, उपला टकनौर, नाल्ड कठुड, जिसका समापन बुधवार को अनेकों जनप्रतिनिधियों स्थानीय नागरिकों के मौजूदगी में मेले में उपस्थित वासुकी नाग देवता गौशाली, सोमेश्वर देवता पाही, नाग देवता कुमालटी, कंडार देवता लाटा कंडार देवता सेंज, सोमेश्वर देवता पाही नांग देवता ओंगी सोमेश्वर देवता जखोल, हिमायल क्षेत्र के राजा कहे जाने वाले समेश्वर देवता के आसन व देवताओं के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुआ। इस मेले की खास बात यह है कि यहां भगवान समेश्वर देवता के पसवा यहां आसन नुकली डांगरियों छोटी कुल्हाडियो के ऊपर चलकर लगाते हैं और साथ में यहां पहुंचे श्रद्धालुओं और अपने ग्रामीणों को आशीर्वाद देते हैं, इस अवसर पर यहां पहुंची सैकड़ों ध्याणी अपनी भेंट समेश्वर देवता को देते है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने ग्राम पंचायत को 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। बतौर अति विशिष्ट मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने मेला समिति के साथ ही इस मेले में पहुंचे सभी श्रद्धालु क्षेत्र वासियों को मेले की बधाई दी। उन्होंने मेला समिति के मांग पत्र पर अपनी विधायक निधि से 5 लाख देने की घोषणा भी की। भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने कहा कि पहाड़ की जमीन किसी को ना‌ बेचे यदि आपको किसी को जमीन देनी है तो 10 साल 15 साल 20 साल के लीज पर दें ताकि आपका मालिकानाहक बना रहे, यहां उपस्थित युवाओं को आह्वान करते उन्होंने कहा युवा अपने लक्ष्य को सादे नशे से दूर रहें और अपनी इन पौराणिक संस्कृतियों से जुड़ाव रखें। विकासखंड भटवाड़ी की प्रमुख विनीता रावत ने मेले में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मेला समिति के मांग पत्र पर ₹500000 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पर चार धाम परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल, गौरसाली गांव के प्रथम नागरिक प्रधान नवीन राणा, क्षेत्र पंचायत राज किशोर राणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, जगमोहन सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा राजेंद्र गांगड़ी, क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य गण, प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत गण, सूरत गुसाईं, गीता राम पनौली, प्रताप सिंह रावत, अनिल रावत, सुभाष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुनजेन्द्र सिंह रावत, अरविंद सिंह सुकेश नौटियाल, विजय पाल मखलोगा, कन्हैया रमोला, राकेश उनियाल, धर्म सिंह नेगी, मनोज पंवार, पार्वती रमोला, नीलम रमोला, नीलम राणा, कुसुम, रंजीत पंवार, अनीता पंवार, सुभाष नौटियाल, धर्मेंद्र सिंह राणा, हिम्मत सिंह राणा, सुबोध राणा, यशवंत राणा, नवर चंद्र रमोला, माधव नौटियाल, दिवाकर नौटियाल, कुलदीप राणा, दिनेश उनियाल के साथ ही हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *