चमोली : ग्वाड़ ग्राम सभा के ग्रामीणों ने तैयार की ईको विकास समिति की पंचवर्षीय योजना का प्लान

[ad_1]

posted on : दिसंबर 30, 2023 12:01 पूर्वाह्न

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकासखंड के ग्वाड़ ग्राम सभा की ओर से शुक्रवार को एक बैठक ईको विकास समिति की पंच वर्षीय योजना का प्लान तैयार किया गया। केदारनाथ वन्य जीव वन प्रभाग और जनदेश सामाजिक संगठन ने ग्वाड़ ग्राम पंचायत में ईको विकास समिति की पंचवर्षीय योजना का निर्माण किया गया जिसमें प्रकृति पर्यटन आधारित पथ निर्माण, वनीकरण, पर्यटकों के लिए व्यू प्वाइंट, पौधरोपण, कूड़ेदान निर्माण के लिए प्रस्ताव रखे गए। ग्रामीणों ने चारा प्रबंधन आधारित वनीकरण के बारे में चर्चा की।

ग्रामीणों ने प्रकृति पर्यटन आधारित गाइड फोटो, बर्ल्ड वाचिंग एवं वन कानून पर आधारित प्रशिक्षण की मांग भी रखी। प्रकृति पर्यटन आधारित शैक्षणिक भ्रमण के बारे में भी प्रस्ताव रखे गये। इस मौके पर सहायक रेंज अधिकारी डब्बल सिंह खाती ने कहा कि  विकास समिति के माध्यम से ट्रैक रूट पर साफ सफाई एवं रोजगार सृजन के कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य योजना तैयार होने के बाद इसे अनुमोदन किया जाएगा और बजट के लिए शासन स्तर पर उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।

इस अवसर पर जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि लोग सामूहिक रूप से योजना बनाएंगे तो इसका लाभ मिलेगा और वह टिकाऊ होगी। संसाधन आधारित प्राथमिकीकारण से संसाधन का बेहतर उपयोग हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में नियोजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर समिति के सचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट, जनदेश वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुवीर सिंह चौहान, नीरज बिष्ट, ग्राम प्रधान कमला देवी, वन पंचायत सरपंच संतोषी देवी, महिला मंगल अध्यक्ष सुनीता देवी, विनोद बिष्ट, हिम्मत सिंह, कल्याण सिंह, संदीप सिंह, दीपक सिंह, त्रिलोक सिंह, संजय सिंह, कुंवर सिंह, दिनेश लाल, विनोद राणा आदि लोग मौजूद थे।

 

[ad_2]

Source link