हरिद्वार। प्राथमिक शिक्षको के सबसे बडे संगठन में रूडकी ब्लॉक अंतर्गत चल रहे संगठन सदस्यता विवाद पर धुंध के बादल छंट गए हैं। उप निबन्धक, फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स, देहरादून ने प्रान्तीय तदर्थ समिति एवं जनपद हरिद्वार की जिला कार्यकारिणी समिति को निर्देशित किया है कि वह रूडकी क्षेत्र के चुनाव तत्काल नियमानुसार सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन (उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ) विकासखण्ड -रूडकी में त्रैवार्षिक निर्वाचन हेतु जिला कार्यकारिणी ने संगठन की सदस्यता से अछूते शिक्षको को सदस्यता प्रदान की गई थी। लेकिन रुड़की ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा जिला कार्यकारिणी के बार बार आदेशित करने पर भी उन शिक्षक सदस्यों को सूची में सम्मिलित नहीं किया जा रहा था।
उप निबन्धक फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स देहरादून ने 4 फरवरी को जारी पत्र में उल्लेखित करते हुए ब्लॉक कार्यकारिणी रुड़की जो उन अछूते शिक्षको के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य उपलब्ध नहीँ कर पाने, जिला तदर्थ समिति को रुड़की में तत्काल चुनाव कराने हेतु निर्देशित किया है।
रुड़की में उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन/उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ में पिछले कई महीनों से सदस्यता विवाद चल आ रहा था। रुड़की कार्यकारिणी संगठन की सदस्यता से अछूते शिक्षको की जनपद कार्यकारिणी द्वारा बनाई सदस्यता पर लगातार विरोध कर रही थी जिसमे अब उप निबन्धक फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स देहरादून ने अपने निर्देश देते हुए विवाद पर विराम लगाया हैं। जनपदीय कार्यकारिणी को तत्काल चुनाव कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद हरिद्वार के रूडकी क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी शिक्षक को सदस्यता न दिये जाने संबंधी कोई ठोस साक्ष्य मनमोहन शर्मा द्वारा उपलब्ध नहीं किया गया। उक्त के अतिरिक्त मनमोहन शर्मा द्वारा कतिपय शिक्षकों के संबंध में यह कहा गया कि वे उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के सदस्य हैं एवं उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसियेशन के पंजीकृत संविधान की धारा 6 (ड) के अनुसार इन्हें सदस्यता नहीं दी जा सकती है। यद्यपि उक्त शिक्षकों द्वारा उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन से त्याग पत्र दिया जा चुका है। उक्त के संबंध में तदर्थ समिति को निर्देशित किया गया कि वह स्पष्ट करते हुए कि क्या उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन वर्तमान में उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसियेशन के समानान्तर संगठन है या नहीं? तत्काल चुनाव संपन्न कराए।