हरिद्वार। अपोलो टायर कंपनी की ओर से टायर खरीदने पर स्पेशल छूट प्रदान की गई हैं, ये छूट ट्रांसपोटर्स की कार्यशाला में सेल्स टीम की ओर से जारी की गई है। कंपनी की सेल्स टीम ने ट्रांसपोटर्स को टायरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मैदानी क्षेत्रों के साथ पहाड़ के रास्तों के लिए पूरी तरह से मजबूत और टिकाऊ है।
हरिद्वार में अपोलो टायर कंपनी की ओर से हरिद्वार, बहादराबाद, शिवालिकनगर आदि क्षेत्रों के ट्रांसपोटर्स के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। अपोलो टायर कंपनी के सेल्स मैनेजर सचिन गुप्ता ने बताया कि अपोलो टायर कंपनी की तकनीकि टीम ने पहाड़ के रास्तों का अध्ययन करते हुए इन क्षेत्रों की सड़कों पर वाहन चलाने वालों की समस्याओं से रूबरू होकर टायर अनुकूल तैयार किए गए हैं। क्योंकि पहाड़ में रास्ते उतार और चढ़ाई वाले होते हैं, ऐसे में बार—बार ब्रेक का उपयोग करने से टायर गरम होकर फट जाता है, लेकिन कंपनी के टायरों में सालों साल तक शिकायत नहीं आती। उन्होंने फलेक्सीबल और कठोरतम रबड़ के अंतर को विस्तार से समझाया।
ट्रांसपोटर्स की ओर से पूछे गए सवालों एवं भ्रांतियों को सेल्स टीम ने बखूबी समझाया। उन्होंने बताया कि टायर हर मौसम और सभी तरह के उबड़ खाबड़ रास्तों में सफर पूरा कराने के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समस्याएं ऐसी आती है कि उनके वाहन में नई खरीदते समय जो टायर आए थे, वह लंबे समय तक चलते रहे, लेकिन फिर उसी कंपनी के टायर लगवाए तो वह जल्दी ही खराब हो गए।
सेल्स मैनेजर सचिन गुप्ता ने बताया कि नई कार में लगे हुए टायरों पर एक नंबर लिखा हुआ होता है, कुछ दुकानदार उस नंबर के बजाय कम नंबर के टायर बेच देते हैं, वह टायर वजन को नहीं झेल पाते और लंबे समय तक चल नहीं पाते। उन्होंने बताया कि टायरों को खरीदते समय लिखे हुए नंबर से मिलान कराकर ही टायर खरीदे, तो वे लंबे समय तक वाहन में चलेंगे। इस मौके पर ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के कई पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
अपोलो कंपनी के बारे में
अपोलो टायर एक भारतीय ब्रांड है। देश में सबसे लोकप्रिय ब्रांड है और दुनिया में 15वां सबसे बड़ा टायर निर्माता है। यह कंपनी 100 से भी ज्यादा देश में अपनी उपस्थिति रखती है और इसके सात निर्माण प्लांट हैं, जिसमें पांच भारत में, दो यूरोप में और दो वैश्विक R&D सेंटर है।
Apollo Tyres मूलरूप से Bike, स्कूटर, Car, ट्रक और बस के साथ-साथ एग्रीकल्चरल, इंडस्ट्रीयल और अर्थमूवर सहित कई श्रेणियों के वाहनों के लिए अपने उत्पादों की पेशकश करती हैं।