हरिद्वार। बजरंग दल के नेता नवीन तेश्वर प्रधान पर फिर से नगर कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज हुआ है। बजरंग दल के नेता पर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है और कोई कार्रवाई न होने से उसके हौसलें इतने बुलंद है कि लगातार आॅटो टैक्सी स्टैंड पर काम करने वाले और यूनियन के नेताओं के साथ मारपीट करते हुए जान लेवा हमले करवा रहा है।
अब हाल में मोनू पुत्र प्रेम निवासी बिल्केश्वर कालोनी हरिद्वार ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मोनू के माध्यम से दर्ज हुए मुकदमें के अनुसार उसने बताया कि वर्तमान में मां गंगा ऑटो- विक्रम चालक संघ द्वारा चयनित प्रधान है। वह अपने साथियों के आटो, चंडी घाट से ऋषिकेश स्टेंड पर संचालित किए जाते है। इससे पहले यूनियन को नवीन तेश्वर प्रधान के रूप में संचालित करता था। परन्तु उसके गन्दे व्यवहार के द्वारा ऑटो चालक परेशान थें जिनके ऑटो-चालको ने मुझे प्रधान नियुक्त किया। इसी बात से नवीन तेश्वर व उसके साथी उससे दुश्मनी रखने लगे। वो आए दिन मेरा रास्ता रोकने लगे। दिनांक 29 अगस्त को समय 20.30 बजे नवीन तेश्वर अपने साथी प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी पहाडी बाजार कनखल, गौपाल निवासी बैरागी कैंप, रिकु, महक सिंह, राजु, शिवम और प्रदीप उर्फ अंगत का साला मेरे पास आए। उन्होंने आते ही मेरे साथ गाली गलौच करते मार-पीट भी की। एक ने जेब से एक लंबी नाल का तमंचा निकाल कर मेरी कनपट्टी पर लगा दी। इतने में नवीन ने कहा कि ये साला ज्यादा प्रधान बनने कि कोशिश कर रहा है। आज साले को जान से मार देते हैं। इसके मरते ही हमारा रास्ता साफ हो जाएगा। इसके साथी हमारे कबजे में आ जाएंगे इतने में अंगत ने मेरे उपर तमंचे से फायर किया जो नहीं चला। जो अंगत ने दोबारा से तमंचे को खोलकर जैसे ही उसमें दूसरी गोली भरी, मेरे चिलाने पर मेरे साथी धमेंद्र, जाकेश गौरी और आदि कई लोग आ गए। जिन्हें देकर ये लोग जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इनके दवारा मेरे उपर जान से मारने की नियत से फायर झोंका, लेकिन मेरी किस्मत अच्छी थी कि गोली नहीं चली। नगर कोतवाली ने मोनू की तहरीर पर धारा 109, 115—2, 191—2, 351—2, 351—3, 352 में मुकदमा दर्ज किया है।