देहरादून: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। साथ ही ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है। अगर आप भी देहरादून आ रहे हैं, तो अगले दो दिन घर से बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें। ऐसा ना हो कि आपको जाम के जाम में फंसना पड़े। FRI में आठ और नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत देश और दुनिया के कई इन्वेस्टर आने वाले हैं। ऐसे में राजधानी दून में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है।
ट्रैफिक रूट प्लान
- विकासनगर से देहरादून शहर की आने वाले वाहन को धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गोरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसंत विहार की ओर भेजा जाएगा।
- ISBT से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दूधली रोड की ओर भेजा जाएगा।
- हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जाएगा।
- डेलीगेट्स के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से हार्ट रोड पर डेलीगेट्स को ड्राप कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जाएंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
- मीडिया, VIP के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से।
- कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले आगंतुकों के वाहन बाबू गेट, ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
- ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन बाबू गेट, ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर अपने-अपने ड्यूटी प्वाईंट पर पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
- बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप होंगे। बस को बसंत विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा।
यहां होगी पार्किंग
- प्लेटिनम वाहनों की पार्किंग- ट्रंप रोड FRI बिल्डिंग के पास।
- डायमंड वाहनों की पार्किंग दृ मैसन रोड और हावर्ड रोड पर।
- मीडिया के वाहनों की पर्किंग यूनियन बैंक के सामने लोहरी रोड पर।
- सरकारी अधिकारी और ड्यूटी में लगे कर्मियों की पार्किंग- रोजर रोड पर।
- गोल्ड पार्किंग रोजर और बाबू रोड पर।
- बस पार्किंग बसंत विहार में 30 बीघा खाली ग्राउंड।