मेयर, पार्षद, चेयरमैन, अध्यक्षों के साथ सभासदों की शपथ ग्रहण की तिथि घोषित, नवनिर्वाचित बॉडी इस तारीख को आएगी अस्तित्व में

नगर निकायों की निर्वाचित बॉडी के लिए शपथ ग्रहण की तिथि घोषित हो गई है। शहरी विकास विभाग की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 7 फरवरी तक सभी निकायों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। नवनिर्वाचित मेयर और पार्षद, सभासद व सदस्यों का शपथ ग्रहण की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हो जाएगी। साथ ही शपथ ग्रहण के लिए 7 फरवरी अंतिम तिथि रखी गई है। शपथ ग्रहण के बाद होने वाली पहली बैठक से ही निकायों का पांच साल का कार्यकाल शुरू हो जाएगा।
प्रदेश के 100 नगर निकायों पर चुनाव हुए। जिसमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं। इन नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को चुनाव हुआ। 25 जनवरी से मतगणना शुरू हुई थी। मतगणना की प्रक्रिया 26 जनवरी की दोपहर बाद तक चली थी. नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने निकाय प्रमुखों के 42, कांग्रेस ने 27, बसपा ने दो और निर्दलीयों ने 29 पदों पर जीत हासिल की. इसी तरह पार्षद, सभासद और सदस्य के 1280 पदों में से 455 पदों पर भाजपा, 169 पदों पर कांग्रेस, दो पदों पर बसपा, एक पद पर उक्रांद, दो पदों पर आम आदमी पार्टी और 651 पदों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है।
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा सरकार ने नगर निकायों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ का कार्यक्रम तय कर दिया है। जिसके तहत समस्त निकायों में 7 फरवरी तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। समस्त नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले मेयर, पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित निगम के पार्षद, सभासदों की शपथ 7 फरवरी तक दिलाई जाएगी। जिसकी प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *